(ब्यूरो कार्यालय)
अरी (साई)। अरी थाना क्षेत्र में दलाल गाँव में एक बालक को सांप ने डंस दिया। बालक को उपचार के लिये जिला अस्पताल में भर्त्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दलाल गाँव निवासी कार्तिक (14) पिता कैलाश बोपचे बीती शाम दोस्तों के साथ खेल रहा था। इसी दौरान सांप ने उसे डंस दिया। इसकी जानकारी परिजनों को मिलने के बाद परिजनों ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहाँ उसका उपचार जारी है।