मिशन स्कूल से साढ़े दस बजे आरंभ होगी रैली
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। हर साल हिन्दू नववर्ष, गुड़ी पड़वा पर सनातन धर्मावलंबियों के द्वारा हिन्दु उत्सव समिति एवं सकल हिन्दू समाज के तत्वावधान में रैली का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष यह रैली शनिवार को सुबह साढ़े दस बजे मिशन उच्चतर माध्यमिक शाला से आरंभ होगी।
आयोजकों ने बताया कि यह रैली गणेश चौक, छोटा मिशन स्कूल, जैन मंदिर, गाँधी चौक, नेहरू से गिरजा कुण्ड होते हुए दुर्गा चौक की ओर रवाना होगी। इसके उपरांत यह रैली दादू मोहल्ले से मठ मंदिर चौराहा, छिंदवाड़ा चौक पहुँचेगी। इसके पश्चात यह रैली महावीर मढ़िया, शंकर मढ़िया होते हुए नगर पालिका, बस स्टैण्ड से बीएसएनएल तिराहे होते हुए वापस मिशन स्कूल पहुँचेगी।
आयोजकों ने इस रैली को सफल बनाने की अपील सनातन धर्मावलंबियों से करते हुए अपील की है इस रैली में पूरी तरह शांति, शालीनता, भाईचारा आदि बनाये रखा जाये। इस रैली के आयोजन को लेकर लोगों में भारी उत्सुकता देखी जा रही है।
रैली में शामिल लोगों के स्वागत के लिये स्थान – स्थान पर लोगों के द्वारा विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। स्थान – स्थान पर लोगों के द्वारा फल, शरबत आदि की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।