प्रियंका गांधी मिशन के जिला अध्यक्ष बने रमेश चौहान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

छपारा (साई)। अखिल भारतीय प्रियंका गांधी संगठन के मध्य प्रदेश प्रभारी जनरल सेक्रेटरी रमेश भाटिया एवं मध्य प्रदेश प्रवक्ता मोहन सिंह परिहार की विशेष अनुशंसा पर संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हाजी नासिर मिर्जा बेग एवं राष्ट्रीय जनरल सेक्रेटरी तोहिद आलम खान द्वारा छपारा के रमेश सिंह चौहान को संगठन में भागीदारी निभाने के लिये जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया है।

इसके बाद ठाकुर रमेश सिंह चौहान द्वारा सिवनी जिले की कार्यकारिणी और ब्लॉक कार्यकारिणी का गठन कर अध्यक्षों को नियुक्त कर कार्यकारिणी का विस्तार की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है।

पूर्व में रमेश चौहान कृषि उपज मण्डी छपारा के अध्यक्ष रह चुके हैं और वर्तमान में जिला काँग्रेस कमेटी के महामंत्री भी हैं। बताया गया है कि अखिल भारतीय प्रियंका गांधी संगठन के सिवनी जिला अध्यक्ष पद पर नियुक्त होने के बाद पूरे सिवनी जिले की काँग्रेस पार्टी को संगठन में गति एवं मजबूती देने के उद्देश्य एवं सक्रियता बढ़ाने के उद्देश्य से ब्लॉक व जिला स्तर पर संगठन का विस्तार करना व पार्टी को मजबूत करने के लिये उन्होंने अलग – अलग क्षेत्रों में कार्यकारिणी का गठन प्रारंभ कर दिया है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.