पीएम आवास राशि के लिए की जा रही वसूली

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नगर पालिका सिवनी क्षेत्र के अनेक लोगों को प्रधानमंत्री आवास के तहत राशि स्वीकृत की गई है लेकिन पालिका में इस कार्य को करने वाले संबंधितों द्वारा उन हितग्राहियों को ही लाभांवित किया जा रहा है जो उन्हें खुश करते हैं।

जागरूक नागरिकों का कहना है कि पालिका के कर्मचारी उन लोगों से राशि ले रहे हैं जिनके नाम पर राशि जारी हो गई है लेकिन कर्मचारियों उन्हें यह कहते हैं कि वे हितग्राही की राशि निकलवा देंगे उसके लिए खर्चा लगेगा। इस बात से अंजान लोग मोटी राशि कर्मचारियों को देते हैं तो उनका काम हो जाता है लेकिन वे यह नहीं जान पाते कि उनके लिए राशि पहले ही स्वीकृत हो चुकी है।

वहीं संबंधित विभागीय कर्मचारी द्वारा पुराने लोगों के प्रकरणों को हल न करके नये प्रकरणों को ज्यादा महत्व दिया जाता है जिसमें उन्हें राशि मिलेगी। अनेक पीड़ितों ने बताया कि उनके नाम पर पीएम आवास की राशि स्वीकृत हो गई है लेकिन उनके द्वारा राशि नहीं देने के कारण उनके खातों में राशि नहीं डाली जा रही है।

इसके विपरीत जिनका नाम डीपीआर में बाद में आया है उन्हें राशि पहले दी जा रही है। जिनके द्वारा रिश्वत नहीं दी जाती है उनको चक्कर पर चक्कर कटवाए जा रहे हैं। जिसकी यदि जॉच की जाती है तो दूध का दूध और पानी का पानी हो सकता है।

नागरिकों ने जिला कलेक्टर से प्रधानमंत्री आवास के तहत जारी हो रही राशि की सूक्ष्म जॉच कराने की मांग की है और संबंधित कर्मचारी को हटाने की मांग की है ताकि वास्तविक हितग्राही को शासन की योजना का लाभ मिल सके।