आवारा श्वान बने परेशानी का सबब
(ब्यूरो कार्यालय)
छपारा (साई)। बारिश के मौसम में शहर में आवारा मवेशी, कुत्ते, सुअर, गधों आदि की धमाचौकड़ी से नागरिक आज़िज आ चुके हैं। इन आवारा मवेशियों के कारण आवागमन भी बाधित हुए बिना नहीं रहता है।
इन आवारा पशूओं को नगर की सड़कों पर यहाँ वहाँ बैठे देखा जा सकता है। इस विषय को लेकर पूर्व में भी शांति समिति की बैठक में गणमान्य नागरिकों के द्वारा मुद्दा उठाए जाने के बाद ग्राम पंचायत के द्वारा आश्वासन तो दिया गया था, किन्तु जमीनी स्तर पर कार्यवाही अब तक सिफर ही है।
इन दिनों मवेशियों के साथ साथ नगर के कई वार्डों में आचनक आवारा कुत्तों की तादाद बढ़ गई है। बारिश में झुण्ड में घूमते आवारा श्वानों के कारण लोग परेशान हैं। खूंखार हो रहे ये श्वान अब पालतू बकरी और अन्य जानवरों को अपना निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन का ध्यान इस मामले में आकृष्ठ कराते हुए प्रभावी कार्यवाही की अपील की है।
सभी आवारा घूम रहे जानवरों के लिए सोमवार को मुनादी कराई जाएगी। यदि इनके मालिक इन्हें अपने घरों पर नहीं ले जाते हैं तो उसके बाद पंचायत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मवेशियों को गौशाला भिजवाएगी।
बालकराम उईके,
सचिव, ग्राम पंचायत छपारा.