कर्ज माफी के प्रमाणपत्र की जगह मिल रहे वसूली के नोटिस!

 

 

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने काँग्रेस सरकार पर लगाये आरोप

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। मध्य प्रदेश के जो किसान कर्जा माफी के प्रमाण पत्र की बांट जोह रहे थे अब उनके हाथों में कर्जा वसूली का नोटिस थमाया जा रहा है। उक्त आशय की बात केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह के द्वारा मंगलवार को लखनादौन, आदेगाँव, कहानी इत्यादि मण्डलों के दौरे में कार्यकर्त्ताओं के बीच रखी गयी।

केवलारी विधायक राकेश पाल सिंह ने कहा कि चुनाव के पहले राहुल गाँधी ने किसानों का दो लाख रुपये तक का कर्जा माफ करने का वादा करते हुए कहा था कि यदि 10 दिनों में कर्जा माफ नहीं हुआ तो वे मुख्यमंत्री बदल देंगे, लेकिन आज 90 दिनों बाद भी किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। ऐसे मे राहुल गाँधी की मानें तो अब तक प्रदेश में नौ मुख्यमंत्री बदल दिया जाना चाहिये थे।

श्री सिंह ने कहा कि प्रदेश में किसानों का कर्जा माफी का झूठ परोसने के पश्चात अब राष्ट्रीय स्तर पर गरीबों को 72000 रूपये सालाना देने का वादा काँग्रेस द्वारा किया जा रहा है। इनका मकसद सिर्फ एक है झूठ बोलना, गुमराह करना और सत्ता पर कब्जा करना किंतु देश के किसान, गरीब और आमजन समझ चुके हैं कि 48 साल से दादी, पिता, माता और अब पुत्र राहुल गाँधी द्वारा गरीबी हटाओ का दिया जाने वाला नारा कभी गरीबों का भला नहीं कर सकता, यह सिर्फ सत्ता हथियाने का हथियार है।

राकेश पाल सिंह ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर किया है। देश के संसाधनों को गरीबों तक पहुँचाने का कार्य किया है। भारत आज विश्व की 05 महा शक्तियों में शामिल है और विश्व की पाँचवीं सबसे बड़ी अर्थ व्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।

उन्होंने कहा कि, देश की यह तरक्की और अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर भारत के बढ़ते सम्मान को देश के विपक्षी दल पचा नहीं पा रहें हैं इसलिये, ये सभी मिलकर एक महा मिलावटी मोर्चा तैयार कर रहे हैं ताकि, भारत की तरक्की को रोका जा सके। इस महा गठबंधन में न तो नेता है और न नीति है। इनकी सिर्फ एक ही नियत है कि किसी भी तरह सत्ता पर कब्जा किया जाये।

इस अवसर पर बैठकों में भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेम तिवारी द्वारा कहा गया कि ये चुनाव देश के सम्मान, स्वाभिमान और जन कल्याण के लिये हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूरी सक्रियता से चुनाव में अपने प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते को विजयी बनाने के लिये जुटना है।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में संपन्न हुई इन बैठकों में प्रमुख रूप से नवल किशोर श्रीवास्तव, मुकेश बघेल, भुवन अवधिया, सुदामा गुप्ता, सुनील केसरवानी, मुनई बाबा, देवेंद्र चौधरी, सुनील चंद्रा, मोहन चौरसिया, गुरु प्रसाद कुशवाहा, अनिल गोल्हानी, आशीष गोल्हानी, देवेंद्र गोल्हानी, गिरधारी गोल्हानी नाहर पटेल, राजा पटेल, गिरिराज ठाकुर, डॉक्टर तेजी लाल, रुकमणी डेहरिया, लीलावती सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।