लौटी गर्मी, तापमान 41 के पार

 

 

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। फैनी तूफान के असर ने गर्मी को कम कर दिया था, लेकिन एक बार फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। मंगलवार 07 मई को दिन का अधिकतम तापमान एक बार फिर से 41 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया।

मंगलवार को दिन में चुभने वाली धूप का अहसास हुआ। हालांकि रात का तापमान एक डिग्री सेल्सियस नीचे आने के कारण गर्मी का अहसास कम हुआ। अगले चौबीस घण्टे के दौरान मौसम पूरी तरह साफ रहेगा और तेज गर्मी का सामना लोगों को करना पड़ सकता है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि अब आसमान धीरे – धीरे पूरी तरह साफ हो चुका है। इसके अलावा हवाओं की दिशा भी बदल गयी है। इस वजह से गर्मी अब एक बार फिर से अपना प्रचण्ड रूप दिखा सकती है। भू अभिलेख से राकेश विश्वकर्मा ने सिवनी के अधिकृत तापमान की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार 07 मई को दिन का अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस तो सोमवार एवं मंगलवार की दरमियानी रात में न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

सूत्रों ने आगे बताया कि आने वाले दिनों में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही बना रह सकता है, पर रात का संभावित तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुँचने के कारण रात के समय ज्यादा गर्मी का अहसास हो सकता है। सूत्रों ने कहा कि शुक्रवार को रात में पारा 30 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुँच सकता है।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.