सैनी काँग्रेस पिछड़ा वर्ग के प्रदेश सचिव नियुक्त

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। छात्र जीवन से ही सार्वजनिक गतिविधियों में सक्रिय रहने वाले दिनेश सैनी को प्रदेश काँग्रेस कमेटी के पिछड़ा वर्ग विभाग में प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।

अपने छात्र जीवन में शासकीय महाविद्यालय छात्रसंघ के उपाध्यक्ष तथा तरूणाई अवस्था में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के पहले नगराध्यक्ष और फिर जिला महामंत्री जैसी पदों पर कार्यरत रहे दिनेश सैनी की यह नियुक्ति प्रदेश पिछड़ा वर्ग के अध्यक्ष एवं सांसद (राज्यसभा सदस्य) राजमणि पटेल के द्वारा प्रदेश काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री कमल नाथ और राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी की मंशा के अनुरूप की गयी है। उनकी इस नियुक्ति पर काँग्रेसजनों और उनके चिर परिचितों में हर्ष की लहर व्याप्त है और सभी ने उन्हें इसकी बधाई देते हुए उनके संगठन के प्रति क्रियाशील रहने की अपेक्षा व्यक्त की है।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.