(जाहिद शेख)
कुरई (साई)। जनपद शिक्षा केन्द्र कुरई द्वारा मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी के तहत शासकीय माध्यमिक शाला मोहगाँव एवं प्राथमिक शाला परतापुर को स्वच्छ विद्यालय के रूप में चिन्हित किया गया है।
संभागीय आयुक्त राजेश बहुगुणा के दिशा – निर्देश पर कुरई विकास खण्ड में बीआरसीसी सी.एस. कुसराम के प्रयासों से शालाओं में प्रधान पाठक व शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों की सहभागिता से स्वच्छता को अभियान का रूप देकर शाला भवन व परिसर में स्वच्छता के प्रयास जारी हैं। इसी के चलते विकास खण्ड, संकुल व जनशिक्षा केन्द्र के अधिकारियों द्वारा शाला को प्रशस्ति पत्र एवं स्वच्छता किट प्रदान कर उत्साह वर्धन किया गया। शाला परिवार व ग्रामीणों द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया है।