निर्वाचन कार्यों से जुड़े कर्मियों के लिये क्षतिपूर्ति राशि निर्धारित

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान कर्मियों के परिवार को आकस्मिक घटना से मृत्यु, स्थायी विकलांगता को लेकर प्रदाय की जाने वाली क्षतिपूर्ति राशि को लेकर निर्देश जारी किये गये हैं।

जारी निर्देश के अनुसार निर्वाचन ड्यूटी के दौरान आकस्मिक मृत्यु पर 15 लाख रुपये तथा हिंसक, असामाजिक घटना जैसे बम ब्लास्ट, गोली बारी आदि के कारण हुई मृत्यु पर 30 लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देय होगी। इसी तरह निर्वाचन ड्यूटी में दौरान स्थायी विकलांगता होने पर क्षतिपूर्ति 7.5 लाख देय होगी। असामाजिक घटनाओं के कारण हुई स्थायी विकलांगता पर दोगुनी क्षतिपूर्ति राशि देय होगी।

आयोग द्वारा स्पष्ट किया गया है कि निर्वाचन घोषणा से ही निर्वाचन ड्यूटी प्रारंभ मानी जायेगी तथा क्षतिपूर्ति राशि के लिये सभी प्रकार के निर्वाचन कार्य एवं सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े कर्मचारी के परिवार पात्र होंगे। इसके साथ ही निर्वाचन कार्य हेतु नियुक्त प्राईवेट कर्मी जैसे ड्राईवर, क्लीनर को भी इसका लाभ दिया जायेगा।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.