(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। फुलारा के समीप बीते दिवस टोल प्लाज़ा के विवाद के सिलसिले में लखनवाड़ा थाना पुलिस के द्वारा सात आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की गयी है। सातों को माननीय न्यायालय में पेश किये जाने के बाद जेल भेज दिया गया है। आरोप है कि इस टोल प्लाज़ा में कर्मचारियों के द्वारा आये दिन लोगों से बदसलूकी की जाती है।
लखनवाड़ा थाना सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि टोल प्लाज़ा पर बुधवार को विवाद होने की सूचना पुलिस को मिली थी। सूचना पाकर तत्काल लखनवाड़ा पुलिस मौके पर पहुँची जहाँ स्थिति को नियंत्रित करते हुए टोल टैक्स में कार्य करने वाले 07 युवकों को गिरफ्तार किया गया।
सूत्रों ने बताया कि पकड़े गये युवकों में फुलारा निवासी बनवीर राजपूत (24), छिंदवाड़ा परासिया निवासी राजा विश्वास लालमणि (23), बारटोला बैहर निवासी विजय झारिया, मण्डला निवासी अरुण धनेश्वर (21), मुड़वारा निवासी श्यामदास सुरेश्वर (35), बारटोला बैहर निवासी रविदास (42) व फुलारा निवासी सुरेश सनोड़िया (30) शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि इन युवकों को गिरफ्तार कर धारा 151 के तहत कार्यवाही की गयी। इन आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.