फुहारों में आ सकती है तेजी!

 

 

अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। आंध्रा कोस्ट पर ऊपरी हवा का चक्रवात बना होने और अरब सागर में भी कम दबाव का क्षेत्र बनने के कारण प्रदेश में एक बार फिर बड़े पैमाने पर नमी आने का सिलसिला आरंभ हो गया है। इससे बरसात की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना बढ़ गयी है।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बंगाल की खाड़ी में आंध्रा कोस्ट पर 7.6 किलो मीटर की ऊँचाई पर एक ऊपरी हवा का चक्रवात बना हुआ है। इसी तरह अरब सागर में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। इन दोनों सिस्टम के बनने से नमी की मात्रा बढ़ रही है, जिससे बारिश की गतिविधियों में तेजी आने की संभावना है।

सूत्रों ने बताया कि आने वाले दिनों में वर्षा की गतिविधियों में तेजी आयेगी। साथ ही वातावरण में नमी बढ़ने से प्रदेश के कई स्थानों पर गरज – चमक के साथ हल्की बौछारें पड़ने का सिलसिला भी तेज होगा। रुक-रुक कर बरसात की गतिविधियां सितंबर माह के अंत तक जारी रहने के आसार हैं।

सूत्रों ने मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से बताया कि जिले में सोमवार को 07 मिली मीटर, मंगलवार को 15 मिली मीटर, बुधवार को 04 मिली मीटर, ब्रहस्पतिवार को 09 मिली मीटर, शुक्रवार को 10 मिली मीटर एवं शनिवार को 18 मिली मीटर पानी गिर सकता है।