राहत : मॉनसून की बिदाई के मिलने लगे संकेत

 

 

जमकर सराबोर करने के बाद अब बिदाई की तैयारी में बारिश

(महेश रावलानी)

सिवनी (साई)। सावन में अपेक्षाकृत कम बारिश होने के बाद भादों में बारिश ने जिले को इस कदर सराबोर किया कि लोग त्राहिमाम त्राहिमाम करते नज़र आये। अब मॉनसून की बिदाई के संकेत मिलने लगे हैं।

मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि बिहार, उत्तर प्रदेश और झारखण्ड में बने कम दबाव के क्षेत्र से ब्रहस्पतिवार को शहर में मौसम का मिजाज बदल दिया। दिन में अनेक बार काले बादल छाये रहे। दोपहर में कुछ समय के लिये हुई बूंदा बांदी के बाद धूप खिली रही।

शिफ्ट हो रहा सिस्टम : सूत्रों ने बताया कि बुधवार को पूर्वी मध्य प्रदेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र था। यह सिस्टम शिफ्ट हो रहा है। शुक्रवार से आसमान धीरे – धीरे साफ होने की संभावना है। हालांकि स्थानीय बादलों के प्रभाव से हल्की बारिश हो सकती है। सूत्रों ने बताया कि रविवार को एक बार फिर बूंदा बांदी हो सकती है शेष दिनों में बारिश नहीं होने की संभावनाएं सूत्रों ने व्यक्त की है।