(ब्यूरो कार्यालय)
जबलपुर (साई)। सिवनी जिले के कोतवाली थाना में पदस्थ पुलिस आरक्षक रामकृष्ण बरकड़े (43) पर बुधवार शाम करीब 04.30 बजे पहाड़ीखेड़ा सिलपुरी बरेला में तलवार से हमला कर दिया गया। घटना के समय आरक्षक अपने छोटे भाई के साथ बाइक पर सवार होकर खरीदी करने बरेला जा रहे थे।
थाना प्रभारी तुषार सिंह ने बताया कि आरक्षक बरकड़े पहाड़ीखेड़ा मोड़ पर पहुँचे थे तभी बरेला में रहने वाले तीन युवकों ने रास्ता रोक लिया और गालीगलौज शुरू कर दी। दोनों भाई जब तक कुछ समझ पाते हमलावरों ने मारपीट करते हुए उन पर तलवार चला दी। मारपीट करने के बाद हमलावर फरार हो गये।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल आरक्षक धनपुरी बरेला का निवासी है। हमलावरों से उसके परिवार की रंजिश चली आ रही है। आरक्षक बरकड़े को चोटें आईं। तलवार की चोट से घायल आरक्षक को अस्पताल पहुँचाया गया। प्रकरण दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.