संदिग्ध परिस्थितियों में छः गाय मृत

 

पुलिस कर रही है जाँच

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। नागपुर रोड स्थित ग्राम पंचायत खैरी के छोटी पुलिया में गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में छः गाय मृत पायी गयी हैं। पशु चिकित्सा अधिकारियों ने प्रथम दृष्टया गायों की मौत का कारण फूड प्वाईजनिंग माना है। उधर सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर जाँच करने पहुँची थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार छोटी पुलिया निवासी महंगी बाई की तीन गाय मृत हो गयी। इसमें एक गाय ने बीती होली के दिन एक बछिया को जन्म दिया था। एक गाय शिव चरण डेहरिया की है। अन्य गाय लावारिस बतायी जा रही है। पशु चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि मृत गाय का पोस्ट मार्टम के बाद बिसरा जाँच के लिये सागर स्थित फोरेंसिक लैब भेजा जायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.