नींदानाशक के सेवन से युवक अस्वस्थ्य

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। घर में रखी नींदानाशक दवा का सेवन कर लेने के कारण एक युवक अस्वस्थ्य हो गया जिसे उसके परिजनों के द्वारा जिला चिकित्सालय में भर्त्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम थांवरी निवासी आनंद (30) पिता अतर लाल डेहरिया ने अज्ञात कारणों के चलते घर में रखी नींदानाशक दवा का सेवन कर लिया। इस दवा का सेवन करने के उपरांत जैसे ही आनंद का स्वास्थ्य तेजी से प्रभावित होना आरंभ हुआ, उनके परिजन उन्हें लेकर जिला चिकित्सालय पहुँच गये जहाँ उन्हें भर्त्ती करवा दिया गया। जिला चिकित्सालय में आनंद का उपचार किया जा रहा है।