(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। खेत की ओर पैदल जा रहे एक युवक को सर्प के द्वारा डंस दिये जाने के कारण युवक को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बण्डोल थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम बाँधी निवासी तुलसीराम (38) पिता भज्जी लाल धुर्वे रविवार 17 मार्च की शाम को जब पैदल ही अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी लगभग सात बजे उन्हें एक सर्प ने डंस दिया। सर्पदंश से पीड़ित तुलसीराम को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।