(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। सिवनी में एक शख्स को सर्प के द्वारा डंस दिये जाने के कारण उक्त शख्स को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिवनी के मंगलीपेठ क्षेत्र निवासी गोपाल (60) पिता कालीचरण गोसाई जबलपुर रोड पर स्थित रजवाड़ा लॉन में अपनी सेवाएं देते हैं। बताया जाता है कि मंगलवार 12 मार्च की शाम लगभग पाँच बजे गोपाल जब वहाँ अपने कार्य में मशगूल थे तभी एक सर्प ने उन्हें डंस दिया। गोपाल को तत्काल जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्त्ती करवाया गया जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है।