(जाहिद शेख)
कुरई (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के सख्त रूख अपनाने के कारण अब बिजली कंपनी के अधिकारी अपने वातानुकूलित कक्षों से बाहर निकलकर गाँव – गाँव जा रहे हैं।
पिछले दिनों जिले में कई स्थानों पर आग लगने और लगातार बिजली गुल होने की खबरें सामने आयीं थीं। इन खबरों के बाद जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह ने सख्त रूख अपनाते हुए बिजली कंपनी के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था, जिसके बाद अब अधिकारी और मैदानी अमला गाँवों का रुख करके ग्रामीणों से बात कर रहा है।
मैदानी अमले को दिये निर्देश : कुरई विकास खण्ड के अंतर्गत मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत कंपनी बादलपार के अंतर्गत रविवार को अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण कंपनी सिवनी द्वारा 33/11 केवी उपकेन्द्र बादलपार एवं ग्वारी का क्षेत्र भ्रमण कर बादलपार क्षेत्र में सप्लाई व्यवस्था की जानकारी ली गयी।
इस अवसर पर उनके द्वारा निर्बाध रूप से विद्युत आपूर्ति हेतु समस्त अमले को निर्देशित किया गया। इसी कड़ी में वे ग्रामीणों से रूबरू होकर ग्राम बेलपेठ में विद्युत आपूर्ति के संबंध में ग्रामीणों से मिले। ग्रामीणों को बताया गया कि अभी बिजली सप्लाई 24 घण्टे की जा रही है।
उन्होंनं ग्रामीणों को बताया कि इस समय किसी भी तरह की विद्युत कटौती नहीं की जा रही है तथा उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत निराकरण भी किया जा रहा है।
इस दौरान अधीक्षण अभियंता एम.ए. कुरैशी के साथ बादलपार केंद्र के कनिष्ठ अभियंता विकास त्रिपाठी एवं लाईन कर्मचारी का सभी स्टॉफ साथ में मौजूद था। एम.ए. कुरैशी के द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि कभी कभी खराब मौसम के कारण विद्युत प्रदाय में अवरोध होता है तो वह बिजली कटौती की श्रेणी में नहीं आता है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि क्षेत्र में कभी भी बिजली की कटौती कर दी जाती है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.