(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। रविवार की शाम को हुए एक सड़क हादसे में तीन लोग घायल हो गये जिसमें से दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें नागपुर रेफर कर दिया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार छिंदवाड़ा जिले के चौरई थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम मोहगाँव निवासी विजय (25) पिता दशरथ, हरदुली निवासी जितेन्द्र (40) पिता लक्ष्मण किसी काम के सिलसिले में सिवनी आये हुए थे। यहाँ से वापस लौटते समय उनकी बाईक खैररांजी के समीप, उनके आगे जा रहे मैजिक वाहन में जा घुसी।
इस दुर्घटना में बाईक पर सवार विजय और जितेन्द्र के साथ ही साथ मैजिक वाहन में सवार कान्हीवाड़ा के डेंगराजी निवासी मुरारी लाल (26) पिता जीवन लाल ठाकुर भी घायल हो गये। तीनों घायलों को तत्काल जिला अस्पताल सिवनी पहुँचाया गया जहाँ बाईक सवार विजय और जितेन्द्र की गंभीर अवस्था के मद्देनजर, उन्हें चिकित्सक के द्वारा प्राथमिक उपचार के उपरांत रेफर कर दिया गया।