(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिले के कुछ विशेष मतदाताओं से डुप्लीकेट फोटो मतदाता परिचय पत्र बनवाने की अपील की है।
उक्ताशय से संबंधित, रविवार को जारी सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार ऐसे मतदाता जिनके दस-पन्द्रह वर्ष पूर्व बने परिचय पत्र या तो खराब हो गये हैं या गुम गये हैं, वे इस अभियान के तहत अपने मतदाता परिचय पत्र बनवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि मध्य प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के अनुसार डुप्लीकेट फोटो मतदाता परिचय पत्र बनाने के लिये जिले में 25 से संपूर्ण जिले में विशेष अभियान चलाया जायेगा। अभियान के तहत जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बीएलओ मौजूद रहेंगे और डुप्लीकेट फोटो मतदाता परिचय पत्र के लिये आवेदन प्राप्त करेंगे।
जिला कलेक्टर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस बार लोकसभा चुनाव में मतदान केन्द्र पर मतदाता को अपनी पहचान स्थापित करने के लिये वोटर स्लिप के साथ ही साथ मतदाता फोटो पहचान पत्र अथवा अधिसूचित अन्य वैकल्पिक पहचान पत्र को प्रस्तुत किया जाना अनिवार्य किया गया है। डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने का विशेष अभियान आयोग के निर्देशों के तहत चलाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय में डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने के इस विशेष अभियान के तहत जिला स्तर पर एक नियंत्रण कक्ष स्थापित किया जाकर नोडल अधिकारी की नियुक्ति भी की जायेगी। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने बताया कि विशेष अभियान के तहत मतदाता श्वेत – श्याम फोटो के स्थान पर रंगीन फोटोयुक्त फोटो मतदाता परिचय पत्र के लिये आवेदन कर सकेंगे।