डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनाने 31 तक विशेष अभियान

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के अनुसार जिले के ऐसे मतदाता जिनकी इपिक कार्ड पिछले 10-15 वर्ष पूर्व बने हैं और उनके वोटर कार्ड खराब हो गये है या गुम गये हैं, ऐसे सभी मतदाताओं को आयोग के माध्यम से सतर्क किया गया है कि वे अपने – अपने डुप्लीकेट इपिक कार्ड बनवा लें।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा डुप्लीकेट मतदाता परिचय पत्र बनाने के संबंध में विशेष अभियान 25 से 31 मार्च तक चलाया जा रहा है। इस विशेष अभियान के दौरान सभी बीएलओ को संबंधित मतदान केन्द्रों पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।

मतदाताओं से आवेदन प्राप्ति के उपरांत फॉर्मों का निराकरण कर 01 अप्रैल को डुप्लीकेट इपिक का वितरण संबंधित मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से किया जायेगा।