सटोरिया दबोचा पुलिस ने

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए एक युवक को सट्टा पट्टी लिखने के जुर्म में अपना मेहमान बना लिया।

सिवनी के भगत सिंह वार्ड में सट्टा पट्टी लिखने की जानकारी पुलिस को मिली थी। सूचना पर तत्परता के साथ कार्यवाही करते हुए कोतवाली पुलिस ने हड्डी गोदाम के समीप सट्टा लिख रहे मोहम्मद खलील पिता यूनुस खान को धर दबोचा। आरोपी के पास से कार्बन और डॉट पेन के साथ ही 2760 रूपये की जप्ति बनाने में पुलिस को सफलता मिली है।