(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। इन दिनों जिले के स्कूलों में पढ़ाई के साथ ही साथ सफाई का मंत्र यानि स्वच्छता की अहमियत व तरीके भी बच्चे सीख रहे हैं। इसी का परिणाम है सरकारी स्कूलों को प्रदेश स्तर तक सम्मान मिल रहा है।
शासकीय विद्यालयों में साफ – सफाई, शौचालय की स्वच्छता और पेयजल की व्यवस्था के लिये शिक्षकों, विद्यार्थियों और जन समुदाय की सहभागिता से स्वच्छता रखने के लिये संभाग आयुक्त राजेश बहुगुणा की व्यक्तिगत रूचि व प्रयास अनुसार जिले में स्वच्छता में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यालयों को अधिकारियों के माध्यम से सम्मानित किया जा रहा है।
इसी क्रम में शासकीय माध्यमिक शाला भोंगाखेड़ा को मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शैक्षणिक सत्र 2018 – 2019 में प्राप्त स्वच्छता के लिये पाँच सितारा रैंकिंग और वर्तमान में शौचालय की साफ – सफाई एवं पेयजल की उत्कृष्ट व्यवस्था करने के लिये सम्मानित किया गया।
गत दिवस शासकीय माध्यमिक शाला भोंगाखेड़ा विद्यालय पहुँचे सिवनी तहसीलदार प्रभात मिश्रा, सिवनी विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक राहुल प्रताप सिंह, अरुण राय व अन्य ने शाला को मेरी शाला मेरी जिम्मेदारी के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र एवं स्वच्छता किट प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर ग्राम सरपंच अनीता राम कुमार बघेल, उप सरपंच गोपाल सिंह बघेल, पंच मनीराम बघेल, समणी बाई, कौशल्या डहेरिया, अनीता बघेल, कौशल्या साहू, पालक शिक्षक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र बघेल एवं नागरिकों की उपस्थिति रही।
अपने वक्तव्य में तहसीलदार मिश्रा ने कहा कि वे स्वयं भी शासकीय विद्यालय में पढ़ेे हैं और उन्होंने भी अपने शिक्षकों के साथ विद्यालय की साफ – सफाई में हाथ बंटाया है। विद्यालय की देखभाल करने, प्रांगण की स्वच्छता और सुंदरता को देखकर प्रधान पाठक, शिक्षक एवं बाल कैबिनेट के मंत्रियों की प्रशंसा की।
इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय में किये जा रहे नवाचार जिसमें प्रतिमाह शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को रनिंग शील्ड एवं पुरूस्कार देकर सम्मानित किया जाता है। इसी के तहत जुलाई, अगस्त सितंबर माह में शत प्रतिशत उपस्थिति वाले विद्यार्थियों को रनिंग शील्ड और कैरी बैग, पेन, पेंसिल देकर सम्मानित किया गया।