कालीपट्टी बांधकर विरोध करेंगे शिक्षक

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। प्रदेश के सीनियर शिक्षक पदनाम के आदेश जारी होने तक स्कूलों में काली पट्टी बांधकर विरोध जारी रखेंगे।

समग्र शिक्षक संघ के सिवनी जिला संरक्षक किशोर कुमार दुबे ने जानकारी दी है कि जिले के समस्त सीनियर शिक्षक लगातार विरोध करेंगे तथा पूर्ण ईमानदारी से अपने कर्त्तव्य का पालन करेंगे। विगत तीन वर्षाें से सिर्फ सरकार द्वारा आश्वासन प्राप्त हो रहे हैं आदेश नहीं, प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शीघ्र आदेश प्रसारित करवाने का भरोसा दिलाया है लेकिन आदेश जारी होने तक उनका विरोध जारी रहेगा।

संगठन के प्रवक्ता मनोज तिवारी, संतोष चौहान, नरेन्द्र मिश्रा, अतुल सक्सेना, अजय शर्मा सहित अन्य ने संगठन के निर्णय का स्वागत किया है।