सेन समाज की मासिक बैठक कल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। सेन समाज की जिला कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन शनिवार 07 सितंबर को किया गया है।

उक्ताशय की जानकारी देते हुए जिला सेन समाज के अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास उर्फ रज्जू मामा ने इस बैठक में समाज के सभी सदस्यों एवं शिल्पकारों से उपस्थिति की अपील करते हुए कहा है कि बैठक में सामाजिक विकास हेतु चर्चा की जाकर समाज हित में निर्णय लिया जायेगा। इसके साथ ही नगर पालिका चुनाव हेतु प्रत्येक वार्ड में योग्य प्रत्याशी हेतु विचार किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पूर्व से प्रस्तावित सेन भवन निर्माण एवं ईश्वरी सेन द्वारा सेन महाराज की मूर्ति जो समाज को दी गयी है उसे स्थापित करने पर विचार किया जायेगा। समाज के प्रत्येक व्यक्ति को सामाजिक विकास की भावना से जोड़कर एकजुट कर समाज को विकास की ओर ले जाने हेतु प्रयास किया जायेगा। शहर सिवनी के प्रत्येक वार्ड से सामाजिक सदस्यों को दायित्व सौंपा जायेगा।

जिला सेन समाज की मासिक बैठक प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को आयोजित होगी। इसमें पूर्व के सामाजिक कार्यों की समीक्षा कर सामाजिक कार्यों की रणनीति तैयार की जायेगी ताकि सेन समाज का प्रत्येक सामाजिक व्यक्ति विकास की ओर अग्रसर हो सके।