(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। मवेशी तस्करों के चंगुल से धनौरा पुलिस को 12 नग मवेशियों को छुड़ाने में सफलता प्राप्त हुई है।
पुलिस सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने में मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ मवेशियों को तस्करों के द्वारा पैदल ही कत्लखाने की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना पर पुलिस ने मौके की घेराबंदी कर दी जिसके बाद तस्करी करके ले जाये जा रहे 12 नग मवेशियों को पुलिस के द्वारा जप्त कर लिया गया।
रविवार 14 अप्रैल और सोमवार 15 अप्रैल की दरमियानी रात की गयी इस कार्यवाही के दौरान मवेशी तस्कर आश्चर्यजनक रूप से पुलिस को चकमा देकर मौके से भाग निकलने में कामयाब हो गये, वहीं मवेशियों को गौशाला भिजवा दिया गया है।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.