मतदाता जागरूकता हेतु होंगी विभिन्न स्पर्धाएं

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। लोकसभा निर्वाचन में शत – प्रतिशत निष्पक्ष, नैतिक, निर्भीक मतदान एवं मतदान में महिला मतदाताओं की सहभागिता हेतु स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमति मंजूषा राय के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर मतदाताओं को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में मंगलवार 16 अप्रैल को शाम 05 बजे से मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन दलसागर चौपाटी में, गुरूवार 18 अप्रैल को प्रातः साढ़े 07 बजे से साढ़े 09 बजे के मध्य रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन पोस्ट ऑफिस से एमएलबी स्कूल मार्ग में एवं वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन पुलिस ग्राउंड की दीवार में किया जायेगा।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिला वासियों से मतदाता जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओ में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की गयी है।