(अपराध ब्यूरो)
सिवनी (साई)। मवेशी के धक्के से साईकिल गिर जाने की जरा सी बात को लेकर वाद – विवाद और मारपीट करने वाले आरोपी को सजा सुनायी गयी है।
प्रभारी मीडिया सेल मनोज सैयाम ने बताया कि बरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत 26 जुलाई 2012 को फरियादी कृष्णा बाई द्वारा अपने पति और ससुर के साथ सेवक राम के साथ थाना बरघाट में रिपोर्ट करवायी गयी थी कि दिन में 11 बजे ग्राम आष्टा में अपने खेत मे परहा लगाने के लिये बैल फांदकर कीचड़ मचा रहे थे कि अचानक बैल निकल गये जिसके बाद बैल जोड़ी घर की ओर जाने के लिये भाग गये।
रास्ते में भारत लाल चौधरी की साईकिल खड़ी थी जो बैलों के टकराने से गिर गयी। इसी दौरान भारत लाल आया और वाद – विवाद करते हुए झगड़ा करने लगा और फरियादी को लाठी से मारा। बीच बचाव करने लक्ष्मी प्रसाद और सेवकराम आये तो उनके साथ भी मारपीट की गयी थी।
पुलिस ने मामला बनाकर अभियुक्त के विरुद्ध चालान पेश किया था। इसकी सुनवायी राधा उईके, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सिवनी की न्यायालय में की गयी। शासन की ओर से रंजीता उईके सहायक जिला अभियोजन अधिकारी के द्वारा गवाह और सबूतों को पेश किया गया जिसके आधार पर आरोपी भारत लाल को विभिन्न धाराओं के तहत 500 – 500 रुपये व न्यायालय उठने तक की सजा से दण्डित किया गया।