गाँधी के उद्देश्यों को लेकर साईकिल यात्रा पर निकला दल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। राष्ट्रीय सेवा योजना, काशी हिन्दू विश्व विद्यालय द्वारा 23 अगस्त से सात सितंबर तक काशी हिन्दू विश्व विद्यालय, वाराणसी से सेवाग्राम आश्रम, वर्धा, महाराष्ट्र तक आयोजित महात्मा गाँधी जीवन दर्शन साईकिल यात्रा के लिये, उत्साही युवक निकले हैं।

17 प्रतिभागियों के साथ साईकिल यात्रा पर निकले युवकों ने बताया कि यात्रा, 23 अगस्त को भारत रत्न महामना पं.मदन मोहन मालवी भवन, काशी हिन्दू विश्व विद्यालय से प्रारंभ हुई जो मिर्जापुर, रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर होते हुए सिवनी पहुँची। यहाँ से यह यात्रा नागपुर होते हुए सेवाग्राम आश्रम, वर्धा, महाराष्ट्र पहुँचेगी।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जीवन दर्शन साईकिल यात्रा में शामिल दल के युवक मंगलवार को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी पहुँचे जहाँ सभी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया।

महाविद्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में डॉ.बाला लखेन्द्र ने लोक संस्कृति को संरक्षित करने का आह्वान किया। डॉ.मनीष तिवारी ने विद्यार्थियों को गाँधी की एकादश महाव्रत को अपनाने को कहा। महाविद्यालय के प्राचार्य ने सम्प्रदाओं का संरक्षण करने की बात कही। विद्यार्थियों ने रघुपति राघव राजा राम एवं वैष्णव जन तो… भजन उन्मुक्त स्वर से गाया। इस दौरान पौधारोपण भी किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डॉ.सतीश चिले, डॉ.मंजू सराफ, डॉ.डी.पी. प्रजापति, डॉ.डी.ग्वालवंशी, डॉ.पवन वासनिक आदि उपस्थित रहे।

साईकिल यात्रा का नेत्तृत्व विश्व विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.बाला लखेंद्र कर रहे हैं। इस साईकिल रैली में भाग लेने वालों में आर्य महिला पीजी कॉलेज के डॉ.मनीष तिवारी, बलवंत, राजन कुमार, विनायक झा, श्याम बदन कुमार, अभिषेक कुमार, दिव्य प्रकाश पाठक, रोहित कुमार कनौजिया, राहुल कुमार यादव, अनीश कुमार, नयन आनद, नितीश कुमार सुमन, निखिल प्रताप सिंह, हिमांशु यादव, सुभाष सिंह, सुजीत कुमार यादव आदि हैं।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.