(सादिक खान)
सिवनी (साई)। मार्च का आखिरी शनिवार और इस शहर समेत पूरी दुनिया में अंधेरा छा जायेगा। अंधेरा छाने का समय होगा, रात साढ़े आठ से साढ़े नौ बजे तक क्योंकि इस वक्त पूरी दुनिया इसके लिये प्रयास करेगी और अपने – अपने कार्यालयों, घरों और प्रतिष्ठानों की बिजली बंद रखेंगे।
बताया गया है कि भविष्य के लिये ऊर्जा स्त्रोतों को संरक्षित करना अहम बन गया है। इसके लिये कई व्यक्ति और संस्थाएं कार्य कर रही हैं। वर्ल्ड अर्थ ऑवर डे पर शनिवार को सिवनी के निवासी भी इसमें सहभागी बन सकते हैं। शहर का हर एक व्यक्ति यदि महज एक घण्टे के लिये यह प्रयास करे तो महज एक घण्टे में एक लाख यूनिट बिजली बचायी जा सकती है। इसके लिये केवल रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक खुद बिजली बंद कर इसमें सहायक बना जा सकता है। इसके लिये एक घण्टे तक ऑफिस, घर या प्रतिष्ठान की बिजली बंद करने की पहल करनी होगी।
रोजाना की खपत है लाखों यूनिट बिजली : बिजली विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि जिले भर में रोजाना लाखों यूनिट बिजली की खपत होती है। इसमें सर्वाधिक बिजली रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे के वक्त उपयोग की जाती है। इसलिये इस समय को बिजली बचत के लिये सबसे उपयोगी माना जाता है। यदि पूरा शहर रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे तक एक घण्टे के लिये घर की बिजली बंद रखे, तो इस एक घण्टे में जिले में एक लाख यूनिट बिजली बचायी जा सकती है।
मार्च का आखिरी शनिवार : अर्थ ऑवर डे मार्च के आखिरी शनिवार को मनाया जाता है। दुनिया भर में हर साल इस मुहिम में लोग हिस्सा लेते हैं और कई दिन पहले से ही सोशल मीडिया पर लोगों को जागरूक करना आरंभ कर देते हैं। अर्थ ऑवर डे में सिवनी जिले नागरिक भी अपनी सहभागिता निभा सकते हैं।
कहाँ कितनी हो सकती है बचत : रसोई में फ्रिज को बंद करके 500 वाट तक, कार्यालय में लाईट, बल्ब, लैम्प, हैलोजन, एलईडी, लैम्प, कम्प्यूटर बंद करके 200 वॉट तक, लिविंग रूम में टीवी, एलसीडी, एसी, कूलर, सेटअप बॉक्स, एक्वेरियम को बंद करने से 300 वॉट तक, बाथरूम में हीटर, हेयर ड्रायर बंद करने के बाद 20 वॉट तक एवं अन्य साधनों में मोबाईल चार्जर, रेडियो, वैक्यूम क्लीनर, गेम को बंद कर 1500 वॉट तक की बचत की जा सकती है।