राष्ट्रहित, छात्रहित में कार्य करने लिया संकल्प
(ब्यूरो कार्यालय)
लखनादौन (साई)। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का दो दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग लखनादौन में गत दिवस संपन्न हुआ।
जिले के सभी क्षेत्रों से आयी युवा तरुणाइयों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया और इस वर्ग में संकल्प लिया कि हम अपने – अपने कार्य क्षेत्र में जाकर राष्ट्रहित छात्र हित में कार्य करेंगे और संगठन कार्य को आगे बढ़ायेंगे। विद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक मयूर सोनी ने बताया कि इस जिला अभ्यास वर्ग में सभी कार्यकर्त्ताओं को संगठन की कार्यपद्धति, आचार पद्धति, संगठन की सैद्धांतिक भूमिका, एक ईकाई, परिसर कार्य आदि विषयों पर प्रशिक्षण दिया गया एवं कार्यकर्त्ता की संगठन कार्य मंे महत्वपूर्ण भूमिका होती है।
यह जानकारी दी गयी इस वर्ग में प्रान्त मंत्री सत्येंद्र पटवा ने परिसर कार्य का विषय रखते हुए बताया कि हम अपने – अपने परिसर को प्रतिभाशाली छात्र – छात्राओं को आगे लाकर अपने – अपने परिसर में स्टडी सर्कल मोटिवेशनल कार्यक्रम आदि आयोजित करा कर एक अच्छा परिसर बना सकते हैं। विभाग संयोजक अंकित सिंह ठाकुर ने सैद्धांतिक भूमिका का विषय रखा और और संगठन की कार्य पद्धति, आचार पद्धति से सभी को अवगत कराया। जिला संगठन मंत्री देवी सिंह ने कार्यकर्त्ता विकास एवं व्यवहार का विषय रखा है और कार्यकर्त्ताओं की संगठन में क्या भूमिका रहती है, इस बारे में जानकारी दी गयी।