(ब्यूरो कार्यालय)
घंसौर (साई)। विकासखंड घंसौर के ग्राम पंचायत धनवाही में बारिश के चलते एक ग्रामीण के घर की दीवार गिर गई।
धनवाही निवासी लालसिंग पटेल पिता फागूलाल पटेल का मकान बारिश के चलते गिर गया। अब यह रहने लायक नहीं बचा। क्षेत्रवासियों में नारायण पटेल, भरत कुवर, श्रीराम जुगलेश आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही गरीब को राहत राशि प्रदाय किया जाए।