बैठा ही रह गया युवक

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। जिला मुख्यालय के बरघाट रोड के पास एक शख्स की मौत बैठे-बैठे हो गयी।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उरेटा माल थाना उगली के रहने वाले सत्येन्द्र (40) पिता केशव प्रसाद कहार जिला मुख्यालय में रहकर मजदूरी का काम करते थे। सोमवार 01 अप्रैल की दोपहर को वे बरघाट रोड स्थित किसी किराना दुकान के सामने बैठे हुए थे। बताया जाता है कि वहाँ पर उनके बैठे-बैठे ही उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम करवाकर उसके परिजनों को सौंप दिया है।