सेलुआ व गर्रा का टोल हटने की आशा हुई बलवती!

बालाघाट के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने वस्तु स्थिति से आवगत कराते हुए शिवराज को लिखी पाती, समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की मुहिम पर लगाई मुहर
(अखिलेश दुबे)


सिवनी (साई)। सिवनी से बालाघाट की जर्जर सड़क पर लगने वाले टोल को स्थगित कराने के अनेक संगठनों सहित कांग्रेस के प्रयासों के बाद भी मध्य प्रदेश सड़क विकास लिमिटेड के अधिकारियों के द्वारा टस से मस न होने की स्थिति के बाद अब बालाघाट के भाजपा के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के द्वारा सेलुआ और गर्रा टोल नाके का संचालन रोकने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा है।


बालाघाट के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के सोशल मीडिया फेसबुक एकाऊॅट पर उनका एक पत्र प्रदर्शित हो रहा है। 22 अक्टूबर 2021 को लिखे गए इस पत्र में उनके द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को आवगत कराया है कि सिवनी से बालाघाट मार्ग का निर्माण 2004 में एमपीआरडीसी के द्वारा कराया गया था। इस पर संचालित टोल की समय सीमा समाप्त होने के उपरांत 2018 में इस टोल को बंद कर दिया गया था।

यह भी पढ़ें :
सेलुआ टोल पर लगाया जाम, दी गिरफ्तारी

पत्र में उन्होंने कहा है कि इसके बाद पिछले साल 2020 में मार्ग जर्जर हो जाने के कारण कुछ गड्ढ़े भरने और पेच रिपेयर का काम करने के उपरांत विभाग के द्वारा सेलुआ और गर्रा में टोल बैरियर संचालित किए जा रहे हैं। ये दोनों ही टोल बैरियर शहर की सीमा से पांच से छः किलोमीटर की दूरी पर स्थित हैं। उन्होंने यह भी बताया कि इन टोल की दरें एनएचएआई की दरों से बहुत ज्यादा हैं। इनका निर्धारण दूरी कि हिसाब से भी नहीं किया गया है।

यह भी पढ़ें :
विधायक के पहुंचते हुए बंद हुआ टोल, उनके जाते ही फिर हुआ आरंभ!

चार बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने अपने पत्र में सिवनी के टोल की एक महत्वपूर्ण विसंगति को उठाते हुए कहा है कि सिवनी से बालाघाट मार्ग पर जाने वाले वाहन मालिकों को महज 06 किलोमीटर दूर जाने पर ही पूरे 87 किलोमीटर का टोल देना पड़ता है भले ही वह महज दस या पंद्रह किलोमीटर का सफर कर अपने गंतव्य की ओर जा रहा हो। उन्होनंे कहा कि जिले की सीमा इस मार्ग पर चालीस किलोमीटर है, फिर भी जिले के अंदर यात्रा करने पर उसे पूरी सड़क का टोल देना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :
टोल प्लाजा को लेकर कांग्रेस एक बार फिर हुई आक्रमक

बालाघाट के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने अपने पत्र में आगे कहा है कि उनकी जानकारी में यह भी आया है कि सिवनी से कटंगी मार्ग पर भी टोल स्थापित किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने कटंगी मार्ग पर टोल को पूरी तरह गलत करार देते हुए कहा कि इससे जनता में भारी आक्रोश व्याप्त है। वर्तमान में सिवनी कटंगी माग्र अत्यंत जर्जर स्थिति में होने के कारण टोल के विरोध के सुर बढ़ते ही जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :
नहीं बनी बात, मंगलवार को सेलुआ टोल टेक्स पर धरना 11 बजे से
जर्जर सड़क पर टोल वसूली से बिफराए सिवनी के नागरिक

चार बार के विधायक रहे पूर्व मंत्री और वर्तमान सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को लिखे अपने पत्र में आगे कहा है कि सिवनी शहर से चारों दिशाओं में जाने वाले कमोबेश हर मार्ग पर 05 से 15 किलोमीटर की दूरी पर टोल बैरियर संचालित हो रहे हैं, जिससे जिले के नागरिक जिन्हें अपने शासकीय, व्यवसायिक आदि कार्यों के लिए सिवनी आना जाना होता है उन्हें टोल का भुगतान करने पर अतिरिक्त भार वहन करना पड़ रहा है। चूंकि सिवनी जिला पिछड़ा जिला है और जिले में किसी भी प्रकार के बड़े उद्योग नहीं हैं, अतः ऐसी स्थिति में जिले के नागरिकों को टोल के रूप में अतिरिक्त भार दिया जाना किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं होगा।

यह भी पढ़ें :
शुक्रवार से आरंभ हो जाएगा सेलुआ का टोल प्लाजा!
13 अगस्त को बरघाट विधायक बैठ गए थे अनशन पर, इस बार कांग्रेस ने ज्ञापन का लिया सहारा, 22 अक्टूबर से सिवनी बालाघाट मार्ग पर लगने लगेगा टोल टेक्स!

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया की खबरों का किया समर्थन

सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने सिवनी जिले के स्पंदन से उठने वाली उस आवाज को जिसे समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया के द्वारा लगातार ही पुरजोर तरीके से उठाया जा रहा है, को समर्थन देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से आग्रह किया है कि सिवनी एवं बालाघाट जिले की जनता को राहत देने की दृष्टि से सिवनी बालाघाट मार्ग के टोल को सेलुआ से हटाकर सिवनी एवं बालाघाट जिले की सीमा पर बेहराई के आगे लगाया जाए या दोनों जिले की सीमा पर एक मात्र टोल स्थापित किया जाए ताकि सीमा पार करने पर एक ही टोल पर लोगों को भुगतान करना पड़े। इससे जिले के अंदर यात्रा करने वालों को राहत मिलेगी और टोल की दरों को दो हिस्सों में दूरी के आधार पर निर्धारित किया जाए।

यह भी पढ़ें :
अगले सप्ताह चालू हो जाएगा सेलुआ टोलनाका!
20 से 23 अक्टूबर के बीच आरंभ हो सकता है सिवनी बालाघाट मार्ग पर टोल नाका! इस बार न तो बरघाट विधायक न ही कांग्रेस दिख रही सक्रिय!

बालाघाट के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन ने आगे कहा है कि इस मार्ग पर भारी वाहनों की दरें एक ही हैं, जबकि इनकी दरों का निर्धारण उनकी भार क्षमता के आधार पर होना चाहिए, इसलिए भारी वाहनों की दरें उनके एक्सल के आधार पर तय की जाए। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर लगने वाले टोल की दरें एनएचएआई के फोरलेन से अधिक हैं, जबकि यह मार्ग टू लेन है, जो कि त्रुटिपूर्ण है।

यह भी पढ़ें :
सिवनी बालाघाट मार्ग पर जल्द आरंभ होगा सेलुआ टोल नाका
डंपर यूनियन, कांग्रेस विधायक अर्जुन सिंह सहित अनेक संगठनों के विरोध के बाद दो माह पूर्व बंद हुआ था टोल नाका

न केवल पत्र लिखा वरन किया सार्वजनिक

इस पत्र के फेसबुक पर वायरल होते हुए लोगों ने कहा कि सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन के द्वारा सिवनी जिले के नागरिकों को राहत प्रदान करने की दिशा में कम से कम प्रयास तो किए हैं। लोगों का कहना है कि उनके द्वारा न केवल प्रयास किए गए हैं, वरन उसे सार्वजनिक भी किया गया है, क्योंकि अगस्त में टोल का विरोध कर रहे बरघाट विधायक अर्जुन सिंह काकोड़िया के द्वारा मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध संचालक, मुख्यमंत्री आदि से (अगर चर्चा की हो या पत्र लिखा हो तो) वे या उनके समर्थक इसे सोशल मीडिया पर वायरल अवश्य करते।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.