(आगा खान)
कान्हीवाड़ा (साई)। बारिश में भी खूंखार वन्य जीव आबादी की ओर आते दिख रहे हैं। दक्षिण सिवनी सामान्य वन मण्डल के अंतर्गत डूडलखेड़ा बीट में बुधवार को प्रातः 10 बजे एक बाघ के द्वारा नाबालिग पर हमला कर दिया गया।
वन परिक्षेत्र अधिकारी सिवनी के.के. तिवारी ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि कान्हीवाड़ा थानांतर्गत सिवनी वन परिक्षेत्र की डूडलखेड़ा बीट में चुटका निवासी आनंद (17) पिता अशोक ठाकरे सहित लगभग एक दर्जन लोग डूडलखेड़ा क्षेत्र में पिहरी बीनने गये थे। सुबह 10 बजे पिहरी बीनते समय आनंद पर बाघ ने हमला कर दिया।
उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी मिलते ही विभाग के अधिकारी और कर्मचारी तत्काल ही घटना स्थल पर पहुँचे जिसके बाद घायल आनंद को उपचार के लिये कान्हीवाड़ा स्थित स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। कान्हीवाड़ा में आनंद के प्राथमिकोपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय ले जाकर भर्त्ती करवा दिया गया, जहाँ उसका उपचार जारी है।
बाघ के हमले में घायल आनंद ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि लगभग आठ दस लोगों के साथ जब वह आबादी से लगे जंगल में पिहरी बीन रहा था उसी दौरान एक बाघ ने उस पर हमला कर दिया। उसके साथियों के द्वारा हल्ला मचाये जाने पर बाघ वहाँ से भाग खड़ा हुआ।