(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। प्रदेश सरकार के निर्देश पर जिले में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा अपमिश्रण की जाँच के लिये चलाये जा रहे अभियान में कई तरह की अजीबो गरीब बातों पर से कुहासा हटता दिख रहा है।
हाल ही में खाद्य एवं औषधि प्रशासन के द्वारा की जा रही जाँच में बारापत्थर क्षेत्र में एक दुग्ध केद्र का पता चला जिसे सील कर दिया गया। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम तहत खाद्य पदार्थों की शुद्धता एवं गुणवत्ता को लेकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा इन दिनों खाद्य प्रतिष्ठानों में औचक निरीक्षण किया जा रहा है।
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की ओर से बताया गया कि बुधवार 25 सितंबर को विभाग के जाँच दल द्वारा बबरिया रोड स्थित सिवनी दुग्ध संकलन केंद्र का निरीक्षण कर दूध का नमूना लिया गया तथा परिसर को अनुज्ञप्ति न होने के कारण अगले आदेश तक सील कर दिया गया।
इसी तरह ग्राम दिघौरी स्थित अजय साहू खोवा विक्रेता के प्रतिष्ठान का औचक निरीक्षण कर खोवा के नमूने लिये गये तथा 50 किलोग्राम दूषित खोवा का विनिष्टीकरण करवाया गया।