बिना मण्डी शुल्क दिये हो रहा सब्जी मण्डी में कारोबार!
(अखिलेश दुबे)
सिवनी (साई)। 19 मार्च से सिवनी में आरंभ करायी गयी नयी सब्जी मण्डी के मामले में सनसनीखेज रहस्योद्घाटन हुआ है। 22 दिनों से नागपुर रोड स्थित नयी थोक सब्जी मण्डी में मण्डी शुल्क वसूल किये बिना ही कारोबार किया जा रहा है। मण्डी सचिव के द्वारा भी इस बात को स्वीकार किया गया है।
कृषि उपज मण्डी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि नगर पालिका के बाजू में संचालित होने वाली सब्जी मण्डी को पूर्व में अधिसूचित नहीं किये जाने से इस सब्जी मण्डी से मण्डी शुल्क की वसूली नहीं की जाती थी। सालों से बिना मण्डी शुल्क अदा किये ही कारोबार चलता रहा।
सूत्रों ने बताया कि नागपुर रोड स्थित सब्जी मण्डी में कारोबार आरंभ करवाने के लिये जिला प्रशासन को एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा था। संगीनों के साये में 19 मार्च की सुबह पुरानी सब्जी मण्डी में कारोबार बंद कराया जाकर नागपुर रोड स्थित नयी सब्जी मण्डी में खरीदी बिक्री आरंभ करवायी गयी थी।
सूत्रों ने बताया कि कृषि उपज मण्डी के अधीन काम करने वाली सब्जी मण्डी में कर वसूली के काम के लिये मण्डी के श्री नारनोरे को पाबंद किया गया था। श्री नारनोरे की तैनाती अंर्तराज्यीय जाँच चौकी में अस्थायी रूप से हो जाने के बाद किसी अन्य अधिकारी या कर्मचारी को यहाँ कर वसूली के लिये पाबंद नहीं किये जाने से मण्डी में कर वसूली के बिना ही कारोबार संपादित हो रहा है।
सूत्रों की मानें तो काँग्रेस के एक पूर्व विधायक और कृषि उपज मण्डी के एक सेवा निवृत्त उप संचालक के बहुत ही करीबी कर्मचारी को अघोषित तौर पर सब्जी मण्डी में कर वसूली के लिये तैनात किया गया है। उक्त कर्मचारी के द्वारा भी अब तक एक रूपये की कर वसूली नहीं की जा सकी है।
सूत्रों ने यह भी बताया कि थोक सब्जी व्यापारियों की शिकायत यह भी है कि पूर्व विधायक और सेवा निवृत्त उप संचालक के करीबी रिश्तेदार के द्वारा व्यापारियों से मण्डी शुल्क तो नहीं वसूला जा रहा है अलबत्ता उनके द्वारा प्रतिदिन तीन थैलों में मुफ्त में सब्जी भरकर ले जाया जा रहा है।
सूत्रों ने बताया कि जब व्यापारी उनसे यह पूछते हैं कि इतनी भारी मात्रा में वे सब्जी किसके लिये ले जा रहे हैं तो उनका जवाब होता है कि एक थैला मण्डी सचिव के लिये, दूसरा थैला भार साधक अधिकारी के लिये और तीसरा थैला वे अपने खुद के घर के लिये लेकर जाते हैं।
यह सच है कि अब तक सब्जी मण्डी से मण्डी शुल्क नहीं वसूला गया है. इसका कारण यह है कि अभी मण्डी व्यवस्थित नहीं हो पायी है. रही बात किसी कर्मचारी के द्वारा तीन थैला सब्जी निःशुल्क लेकर जाने की तो इसकी जाँच करवायी जायेगी.
सुरेश परते,
मण्डी सचिव.