आज मनेगी शनिश्चरी अमावस्या

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। इस बात को हर कोई जानता है कि शनि को सूर्य पुत्र और नव ग्रह में सर्वश्रेष्ठ माना गया है। शनिदेव को न्याय का देवता भी माना जाता है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार लोगों की ऐसी गलत धारणा है कि शनि सिर्फ लोगों को दुःख पहुँचाता है। ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि शनि एक न्याय प्रिय ग्रह है, जो हर प्राणी के साथ न्याय करता है। जो लोग अनैतिक और गलत कार्य करते हैं, उन्हें शनि का दण्ड अवश्य ही भोगना पड़ता है लेकिन जो लोग दूसरों का भला करते है शनि उनके साथ कभी भी गलत नहीं करते हैं।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शनि को खुश करने के लिये कुछ उपाय हैं। अगर इन उपायों को जीवन में कर लिया जाये तो घर में कभी भी पैसों की कमी नहीं होती है। ज्योतिषाचार्यों ने शनि को प्रसन्न करने के लिये जो उपाय बताये हैं उनके अनुसार :

शनिदेव की कृपा पाने के लिये प्रत्येक शनिवार को काले तिल के साथ आटा और शक्कर मिला लें और उसे चींटियों को खाने के लिये छोड़ दें। अगर किसी इंसान को शनि देव की कृपा नहीं मिल रही है तो, काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर अपनी मध्यमा उंगली में शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय धारण करें।

शनिवार के दिन घर के बाहर निकलने से पहले अपनी जेब में थोड़े से काले तिल रख लें। ऐसा करने से घर में कभी भी पैसों की किल्लत नहीं होगी साथ ही शनि देव की कृपा बनी रहेगी। शनिवार के दिन सुबह स्नान करके एक कटोरी में सरसों का तेल ले कर उसमें अपना चेहरा देखें। फिर यही तेल किसी गरीब को दान में दे दें। इससे भगवान शनि खुश होंगे और आपका भाग्यह बदल जायेगा।

शनिवार के दिन सुबह नहा कर पीपल के पेड़ को जल चढायें। इसके बाद उसी पीपल के पेड़ की 07 बार परिक्रमा करें। मंदिर में लगे पीपल के पेड़ के पास दिया जलायें।

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.