दोपहर दो बजे के बाद होगी बारिश
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। इस साल पितृपक्ष में भी बारिश के योग बनते दिख रहे हैं। सोमवार को दो बजे से पाँच बजे के बीच जमकर बारिश के संकेत मिल रहे हैं। लगातार ही बन रहे सिस्टम और कम दबाव के क्षेत्र के चलते जिला, लंबे समय से तरबतर ही नज़र आ रहा है।
मौसम विभाग के सूत्रों ने समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को बताया कि प्रदेश में बने आधा दर्जन सिस्टम के अलावा बंगाल की खाड़ी के पास पिछले दिनों बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते बारिश की संभावनाएं एक बार फिर बनती दिख रही हैं। चार पाँच दिनों से जोरदार बारिश की बजाय फुहारें ही पड़ रही हैं।
रविवार को शाम लगभग पाँच बजे के आसपास आसमान पर दक्षिणी हिस्से पर काले बादलों को देखकर लोग सहम उठे थे। बादलों को देखकर लग रहा था कि जल्द ही झमाझम बारिश हो सकती है। इसके बाद दक्षिण से उत्तर और उत्तर पूर्वी हवा में ये बादल बहते हुए सिवनी के ऊपर से होकर उत्तर पूर्व दिशा में कूच कर गये, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
सूत्रों ने मौसम के पूर्वानुमान के हिसाब से बताया कि सोमवार को दोपहर दो बजे से पाँच बजे के बीच जमकर झमाझम के संकेत मिल रहे हैं। इस दौरान लगभग 42 मिली मीटर पानी गिरने की उम्मीद सूत्रों ने जतायी है। इसके अलावा शाम 07 बजे बिजली की गड़गड़ाहट सुनायी दे सकती है। इसके बाद मंगलवार को 10 मिली मीटर, बुधवार को 05 मिली मीटर एवं ब्रहस्पतिवार को 06 मिली मीटर पानी गिर सकता है।