आज कम आयेंगे नल

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। नवीन जलावर्धन योजना का पानी तो नहीं मिल पाया पर पुरानी जलावर्धन योजना भी जब चाहे तब साथ छोड़ रही है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि रविवार 10 मार्च को लूघरवाड़ा के पास क्लियर वाटर पाईप लाईन फूट जाने के कारण सोमवार 11 मार्च को टंकी वाले क्षेत्रों में जलापूर्ति आंशिक रूप से बाधित रहेगी।