कटंगी नाका क्षेत्र में घटीं दो सड़क दुर्घटनाएं

 

(अपराध ब्यूरो)

सिवनी (साई)। सिवनी से निकली कटंगी रोड का जीर्णोंद्धार कर दिया गया है और इस मार्ग पर वर्तमान में वाहन चालक फर्राटा भर रहे हैं। तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं भी इस क्षेत्र में घटित हो रही हैं।

रविवार 10 मार्च को इस मार्ग पर दो दुर्घटनाएं घटित हुईं। इनमें से एक दुर्घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार लखनवाड़ा थाना के अंतर्गत आने वाले ग्राम खैराटोला निवासी जागो (23) पिता मंगल सिंह विश्वकर्मा जब अपने कार्य से निवृत्त होने के बाद बाईक पर सवार होकर, शाम को अपने घर जा रहे थे उसी दौरान वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण वे नीचे गिरकर घायल हो गये। घायल को जिला चिकित्सालय में दाखिल करवाया गया है।

एक अन्य दुर्घटना के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि सिवनी के केवटी वार्ड निवासी केतन (22) पिता कैलाश नाविक बाईक पर सवार होकर जमजम लॉन गये हुए थे। बताया जाता है कि वहाँ से वे जब वापस लौट रहे थे तभी कटंगी नाका क्षेत्र में रेल्वे क्रॉसिंग के समीप किसी अज्ञात वाहन ने उन्हंे टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया।

घायल केतन को तत्काल जिला चिकित्सालय पहुँचाया गया जहाँ उनकी नाक और कान से रक्त स्त्राव लगातार जारी था। केतन की गंभीर अवस्था को देखते हुए चिकित्सक के द्वारा उन्हें बेहतर उपचार के लिये रेफर कर दिया गया। बताया जाता है कि जिस समय यह दुर्घटना घटित हुई उस वक्त केतन के साथ उनका साथी भी बाईक पर सवार था लेकिन उसे कोई चोट नहीं आयी।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.