कल आयेगा दसवीं-बारहवीं का परीक्षा परिणाम

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। जिले के लगभग 150 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देने वाले कक्षा दसवीं बारहवीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम बुधवार 15 मई को एक साथ घोषित किया जायेगा जिसके लिये बोर्ड ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिले से लगभग 39 हजार छात्रों ने इन परीक्षाओं में हिस्सा लिया था।

जिले में इस साल कक्षा दसवीं में 24 हजार 334 और हायर सेकेण्डरी स्कूल में 14 हजार 791 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था।। जिले में छः निजि स्कूलों को भी परीक्षा सेंटर बनाया गया था। जिले में हाई स्कूल की परीक्षा के लिये 79 केन्द्र बनाये गये थे। वहीं बारहवीं की परीक्षा के लिये 75 परीक्षा केन्द्र बनाये गये थे।

दसवीं की परीक्षा में 2470 स्वाध्यायी परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया था। वहीं नियमित छात्रों की संख्या 21 हजार 864 है। बारहवीं में 1864 स्वाध्यायी और 12 हजार 927 नियमित विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिले में आठ संवेदन शील केन्द्र बनाये गये थे। ये परीक्षा केन्द्र वे हैं जिसमें प्राईवेट विद्यार्थी शामिल होते हैं। जिले में अति संवेदनशील केन्द्र एक भी नहीं थे।

जिले के संवेदनशील केन्द्र उत्कृष्ट स्कूल सिवनी, उत्कृष्ट स्कूल बरघाट, कन्या विद्यालय केवलारी, कन्या स्कूल कुरई, मॉडल लखनादौन, कन्या स्कूल घंसौर,नवीन हाई स्कूल धनौरा और हाई स्कूल कन्या छपारा थे। जिले में जिन केन्द्रों में दिव्यांग विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी उनकी संख्या सात थी।

जिले के एमएलबी सिवनी, भीमगढ़, कन्या शाला भोमा, हाई स्कूल नागनदेवरी, मॉडल स्कूल लखनादौन, मिशन बालक स्कूल सिवनी और अनामिका कॉन्वेंट स्कूल घंसौर दिव्यांग छात्रों के लिये तय किये गये थे। छात्रों की मुख्य परीक्षा एक मार्च से आरंभ हुई थी वहीं प्राईवेट परीक्षार्थियों के प्रेक्टिकल सात से 31 मार्च तक आयोजित किये गये थे।

एमपी बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं के नतीजे एक दिन बाद 15 मई को एक साथ घोषित किये जायेंगे। मुख्य सचिव सुधीर रंजन मोहंती सुबह 11 बजे भोपाल से रिजल्ट जारी करेंगे। एमपी बोर्ड ने तय समय में रिजल्ट घोषित करने की तैयारी पूरी कर ली है। इस बार रिजल्ट चुनावी आचार संहिता के साये में जारी होंगे। लिहाजा प्रदेश स्तर पर अव्वल आने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का सम्मान भी नहीं हो पायेगा।

SAMACHAR AGENCY OF INDIA समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.