(फैयाज खान)
छपारा (साई)। छपारा शहर को बस स्टैण्ड और मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले ब्रितानी हुकूमत का पुुल जर्जर हो चुका है। इस पुल के निर्माण के लिये सालों से माँग किये जाने के बाद अपने विधायकी कार्यकाल के अंतिम समय में तत्कालीन विधायक रजनीश हरवंश सिंह के द्वारा स्वीकृति तो दिलवायी गयी थी किन्तु इसका काम अब तक आरंभ नहीं हो सका है।
ज्ञातव्य है कि अंग्रेजों के जमाने के पुल के जर्जर होने की बात लोगों के द्वारा लगातार ही तत्कालीन विधायक रजनीश हरवंश सिंह से किये जाने के बाद भी उनके द्वारा इस माँग पर ध्यान नहीं दिया गया था। अपने कार्यकाल के अंतिम समय में उनके हवाले से इस पुल को स्वीकृत कराये जाने की बात कही गयी थी।
बताया जाता है कि इस पुल का निर्माण अब तक आरंभ नहीं हो सका है। लोगों को आशंका है कि जर्जर हो चुके इस पुल पर कभी भी किसी भी तरह की दुर्घटना घटित हो सकती है। यह पुल बारिश के दिनों में और भी खतरनाक साबित हो सकता है। अगर बारिश में यह पुल साथ छोड़ देता है तो छपारा शहर में आवागमन के लिये वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करना होगा।
नागरिकों ने युवा तुर्क विधायक राकेश पाल सिंह से जनापेक्षा व्यक्त की है कि इस पुल के निर्माण का काम अविलंब आरंभ कराया जाये।
समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.