(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार 07 जून को टूरिज्म काउंसिल बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा राय, अनुविभागीय अधिकारी सिवनी हर्ष सिंह, अनुविभागीय अधिकारी कुरई कामेश्वर चौबे सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति रही।
बैठक में कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले में टूरिज्म गतिविधियों के संचालन एवं जिले में प्राकृतिक रूप से प्राप्त रमणीक स्थानों में टूरिज्म को रिझाने हेतु किये जा रहे प्रयासों को लेकर समीक्षायें कर आवश्यक निर्देश संबंधितों को दिये। उन्होंने जिला मुख्यालय के बबरिया तालाब, दलसागर तालाब, बुधवारी तालाबों की पर्याप्त साफ-सफाई के निर्देश दिये।
इसके साथ ही बबरिया तालाब में पर्याप्त वृक्षारोपण आदि कर जिलेवासियों के लिये पार्क, ट्रेकिंग स्थान विकसित करने की बात कही। इसी तरह दलसागर चौपाटी की दुकानों की नवीन निविदा करवाने तथा सुचारू रूप से संचालित करवाने के निर्देश दिये गये। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी सिवनी एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दलसागर के आस-पास के अतिक्रमण को हटाये जाने हेतु निर्देशित किया।