अवैध रेत का परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त

 

 

(ब्यूरो कार्यालय)

बरघाट (साई)। रेत के अवैध उत्खनन के लिये प्रशासनिक सख्ती नाकाफी ही दिख रही है। प्रशासन की सख्ती के बाद भी रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन जारी है।

बरघाट थाना अंतर्गत आने वाले गाँव मण्डी के समीप हिर्री नदी से रेत का अवैध परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त किया गया है। बरघाट थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार सुबह लगभग 04 बजे बिना नंबर की ट्रैक्टर ट्रॉली को चैकिंग के दौरान रोका गया। इस दौरान ट्रैक्टर के चालक के पास रेत परिवहन के लिये किसी भी तरह की रॉयल्टी नहीं थी।

उन्होंने बताया कि पूछताछ के दौरान चालक नीतेश चौहान ने बताया कि ट्रैक्टर मण्डी गाँव निवासी सतीश चौहान का है जो रेत को बाज़ार में बेचने के लिये भेज रहा था। पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर आगे की कार्यवाही के लिये खनिज विभाग को सौंप दिया है।