नौतपा में पड़ेगी असहनीय गर्मी!

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। शनिवार 25 मई से नौतपा आरंभ हो रहा है। ऐसा कहा जाता है कि नौतपा के नौ दिनों में सूरज सबसे ज्यादा गर्म होता है यानि पृथ्वी के सबसे समीप आ जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस बार का नौतपा पिछले बार की अपेक्षा कुछ ज्यादा ही तपेगा। आसमान से आग बरसने का योग बन रहा है।

रात को होगा सूर्य का प्रवेश : ज्योतिषाचार्यों के अनुसार शुक्रवार 24 मई और शनिवार 25 मई की दरमियानी रात 12ः53 मिनिट से सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। सूर्य प्रत्येक नक्षत्र में लगभग 15 दिनों तक रहते हैं। रोहिणी नक्षत्र के प्रारंभिक नौ दिनों में सूर्य, पृथ्वी के सबसे समीप होता है, जिसके कारण सर्वाधिक तपन होती है। इसलिये इस घटना को नौतपा कहा जाता है।

ज्योतिषाचार्यों के अनुसार नौतपा में इस बार आँधी तूफान के योग भी बन रहे हैं क्योंकि गुरु मंगल की राशि वृश्चिक में पहले से हैं, वहीं शनि गुरु की राशि धनु राशि में हैं। वहीं सूर्य शुक्र की राशि वृषभ में हैं। इसलिये जैसे ही रोहिणी सूर्य आयेंगे प्रकृति में जबरदस्त बदलाव देखने मिलेगा। मौसम में अंधड़ तूफान समेत बूंदाबांदी की संभावना बन रही है।

पारा तोड़ेगा रिकॉर्ड : मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पारा अभी 42 से 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है। यह अधिकतम तापमान 30 और 31 मई को 43 डिग्री सेल्सियस पर पहुँच सकता है। नौतपा के पहले तीन दिन 43 डिग्री सेल्सियस के आसपास पारा रहने की संभावना है। इसके साथ ही गर्म हवाएं भी चलेंगी

samachar

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 में किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.