विसर्जन स्थल पर धुल रहे वाहन

 

(ब्यूरो कार्यालय)

सिवनी (साई)। दलसागर तालाब के विसर्जन स्थल पर बस, ट्रक, बोलेरो, कार सहित अन्य वाहनों के धुलने के कारण विसर्जन स्थल जहाँ गंदगी से पट जाता है वहीं नगर पालिका द्वारा विसर्जन स्थल में डाली गयी गिट्टी की चूरी में वाहनों के पहिये के कारण गहरा गड्ढा बन जाने से विसर्जन स्थल में जहाँ – तहाँ गंदगी ही गंदगी दिखायी दे रही है।

उल्लेखनीय होगा कि भाजपा शासित नगर पालिका परिषद की झींगा मस्ती के चलते दलसागर तालाब की दुर्दशा किसी से छुपी नहीं है। वहीं पालिका में विपक्ष में बैठी काँग्रेस के पार्षद भी इस मामले में पूरी तरह मौन ही साधे हुए हैं, जबकि कुछ माहों बाद नगर पालिका चुनाव भी होने हैं।

लोगों का कहना है कि काँग्रेस और भाजपा के संगठनों का अपने ही दलों के पार्षदों पर किसी तरह का जोर नहीं रह गया है। दोनों ही दलों के जिला स्तरीय नुमाईंदों के द्वारा शहर की चिंता किंचित मात्र भी नहीं की जा रही है, जिससे नागरिक नारकीय पीड़ा भोगने पर मजबूर हैं।

जागरूक नागरिकों ने नगर पालिका प्रशासन से अपेक्षा जतायी है कि विसर्जन स्थल पर वाहन धोने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाये ताकि दलसागर तालाब व विसर्जन स्थल साफ सुथरा रह सके।