(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। आने वाले दिनों में तीन राशियों की किस्मत पलट जायेगी। शुक्र ग्रह अपनी राशि बदल रहा है। ये तुला में 04 अक्टूबर को सुबह 05 बजकर 13 मिनिट में प्रवेश कर रहे हैं। जहाँ ये पहले से विराजमान युवराज बुध के साथ युति करेंगे।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार तुला राशि में शुक्र और बुध की युति अति सुखद मानी गयी है जिससे कई राशियों को इसका फायदा होगा। इसके तहत तीन राशियों के जातकों के भाग्य खुल सकते हैं।
वृषभ राशि : इन राशि वालों के लिये आने वाला समय काफी ज्यादा अच्छा रहने वाला है। वृषभ राशि के जातकों को कहीं से धन की प्राप्ति होगी। इस राशि के लोगों को उनके कामों में परिवार के लोगों का पूरा सहयोग मिलेगा और सफलता इनके कदम चूमेगी। इस महीने पारिवारिक और मनोवैज्ञानिक समस्याओं को नज़र अंदाज नहीं करना चाहिये। अप्रैल के चौथे सप्ताह के बाद के समय में अध्यात्म और विदेश यात्रा में मन लगेगा। इस महीने आपकी जिंदगी में कई महत्वपूर्ण बदलाव हो सकते हैं।
तुला राशि : तुला राशि के जातक के दृढ़ निश्चय के साथ सफलता प्राप्त करेंगे लेकिन आपको मानसिक तनाव भी रह सकता है। छोटी या लंबी दूरी की यात्रा पर जाने की संभावना बन रही है। नौकरीपेशा लोगों को अपनी इच्छा के अनुसार नौकरी की प्राप्ति हो सकती है। किस्मत के कारण अचानक धन लाभ होने की भी संभावना है। इसके अलावा कार्य क्षेत्र में महत्वपूर्ण निर्णय लेने पड़ सकते हैं। कार्यस्थल पर अपने उच्च अधिकारियों का सहयोग मिलेगा।
कुंभ राशि : इस राशि के जातकों को कहीं से धन प्राप्त हो सकता है। कुंभ राशि के लोगों को उनकी संपत्ति की वजह से भी धन लाभ होगा। इन दिनों अपनी अच्छी किस्मत होने के साफ संकेत मिलंेगे, जिसके चलते ये बिना काम के भी लाभ पा सकते हैं। इसके अलावा अचानक यात्रा करने से आप थका हुआ महसूस कर सकते हैं। आपको इन तीन दिनों का जोरदार लाभ लेने की आवश्यकता है।