आज करायेंगे स्वतंत्र, नैतिक एवं निष्पक्ष मतदान
(ब्यूरो कार्यालय)
सिवनी (साई)। लोकतंत्र के महापर्व अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र बालाघाट एवं मण्डला हेतु सिवनी जिले में सोमवार 29 अप्रैल को मतदान दिवस के आयोजन हेतु मतदान दलों को एक दिन पूर्व मतदान सामग्री का वितरण शासकीय पाफलीटेक्निक कॉलेज सिवनी में किया गया।
सरकारी विज्ञप्ति के अनुसार उत्साह के माहौल के बीच प्रातः 06 बजे से ही मतदान दल निर्वाचन सामग्री प्राप्त करने हेतु अपने स्वजनों, निर्वाचन कार्यालय द्वारा उपलब्ध कराये गये वाहनों अथवा प्राईवेट वाहनों से पॉलीटेक्निक कॉलेज ग्राउंड पर एकत्र होने लगे। जिला निर्वाचन अधिकारी के नेत्तृत्व में मतदान दलों के सदस्यों का विधिवत स्वागत किया जा रहा था।
सामग्री वितरण स्थल पर मतदान दलों के लिये सुव्यवस्थित रूप से व्यवस्थाएं की गयी थीं, जिसमें तृतीय रेण्डमाइजेशन के पश्चात सूचना पटल में प्रदर्शित सूची के अनुसार सभी सदस्य नाम प्रदर्शित करने के साथ ही उनके मार्गदर्शन हेतु एनाउंसमेन्ट की व्यवस्था भी की गयी थी।
सेक्टर अधिकारियों की उपस्थिति में समस्त मतदान दलों को निर्वाचन सामग्री के वितरण का कार्य व्यवस्थित रूप से समय सीमा में पूर्ण कर लिया गया। उसके बाद निर्धारित रूट के वाहनों मे सवार होकर मतदान केंद्र के लिये रवाना होना चुके थे। मतदान दल अपने मतदान केन्द्र पहुँचकर आवश्यक कार्यवाही करने के उपरांत मतदान दिवस 29 अप्रैल को जिले में स्वतंत्र, नैतिक एवं निष्पक्ष मतदान कराने में अपनी महती भूमिका अदा करेंगे।
पॉलीटेक्निक परिसर में ही स्वयं के व्यय पर कैंटीन में नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था निर्धारित दर पर की गयी थी, जिससे दूर दराज से आने वाले मतदान दल के सदस्य काफी खुश नजर आ रहे थे। संपूर्ण प्रक्रिया की निगरानी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति रानी बाटड़ एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमति मंजूषा राय द्वारा की जा रही थी।

समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया देश की पहली डिजीटल न्यूज एजेंसी है. इसका शुभारंभ 18 दिसंबर 2008 को किया गया था. समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया में देश विदेश, स्थानीय, व्यापार, स्वास्थ्य आदि की खबरों के साथ ही साथ धार्मिक, राशिफल, मौसम के अपडेट, पंचाग आदि का प्रसारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है. इसके वीडियो सेक्शन में भी खबरों का प्रसारण किया जाता है. यह पहली ऐसी डिजीटल न्यूज एजेंसी है, जिसका सर्वाधिकार असुरक्षित है, अर्थात आप इसमें प्रसारित सामग्री का उपयोग कर सकते हैं.
अगर आप समाचार एजेंसी ऑफ इंडिया को खबरें भेजना चाहते हैं तो व्हाट्सएप नंबर 9425011234 या ईमेल samacharagency@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं. खबरें अगर प्रसारण योग्य होंगी तो उन्हें स्थान अवश्य दिया जाएगा.